What is Mainframe Computer
मेनफ्रेम कंप्यूटर क्या है ?(What is Mainframe Computer in hindi)- मेनफ्रेम कंप्यूटर क्या है ?(What is Mainframe Computer in hindi)- यह कंप्यूटर 1950 के दशक में बनाया गया था। यह कमरे के आकार जैसे विशालकाय था। इससे विज्ञान एवं व्यवसाय के आँकड़े संसाधित (Process) किए जाते थे। इसकी विशेषता यह थी कि इसको अनेक लोग एक साथ उपयोग में ले सकते थे। इसकी सूचना भण्डारण क्षमता (Storing Capacity) अत्यधिक है। मुख्य-स्मृति (Main Memory) साधारणत: 256 किलो बाइट से लेकर 2GB तक होती है। इस कंप्यूटर में प्राय: 100 से अधिक आदमी एक साथ काम कर सकते हैं। इसकी कीमत करोड़ों रुपयों में होती है। इन कंप्यूटरों का उपयोग मुख्यत: बड़े संगठनों जैसे- रेलवे, एयर लाईन तथा वैज्ञानिक संस्थाओं इत्यादि में होता है। मिनी कंप्यूटर (Mini Computer)- मिनी कंप्यूटर (Mini Computer) मेन फ्रेम कंप्यूटर की तुलना में मिनी कंप्यूटर सस्ता, कम शक्तिशाली व मध्यम आकार का होता है। इस कंप्यूटर का विकास 60 के दशक में हुआ था। मिनी कंप्यूटर को भी एक ही समय में अनेक लोग प्रयोग कर सकते हैं। इनका प्रयोग प्रायः प्रयोशालाओं व व्यावसायि...
Comments
Post a Comment